गोल्ड में निवेश से फायदा: सोने ने इस साल 32% रिटर्न दिया, 9 साल में सबसे ज्यादा; 10 साल में कुल रिटर्न 85% 

Ashish Gupta  Wednesday 18th of November 2020 03:34 PM
(0) (0)


 
इस साल सोने ने निवेशकों को अब तक 32% रिटर्न दिया है। पिछले साल दिवाली पर यह आंकड़ा 21% था। 2020 में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से सोने के भाव काफी ऊपर-नीचे हुए। मंगलवार को सोना वायदा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 50,841 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। | Gold Price News Today; What Is The Average Return On Gold In Nine Year? Know Everything About इस साल सोने ने निवेशकों को 32% रिटर्न दिया। पिछले साल दिवाली पर यह आंकड़ा 21% था। 2020 में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से सोने के भाव काफी ऊपर-नीचे हुए। मंगलवार को भी सोना वायदा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 11 रुपए बढ़कर 50,841 प्रति 10 ग्राम (तोला) पर बंद हुआ है।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले