भास्कर डेटा स्टोरी: देश में हर दिन 2.25 लाख यात्री हवाई सफर कर रहे, छह महीने में फ्लाइट ऑपरेशन ढाई गुना हुआ 

Digital Bakchodi  Wednesday 18th of November 2020 01:17 PM
(0) (0)


 
मार्च में जब कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए तो सरकार ने सबसे पहले वीजा सस्पेंड किए, ताकि विदेशी यात्रियों को भारत आने से रोका जा सके। उसके बाद 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स और 25 मार्च से डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी बंद कर दीं। 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स फिर से शुरू की गईं। हालांकि, फ्लाइट्स शुरू होने के बाद भी ज्यादा पैसेंजर्स नहीं आ रहे थे। | Domestic air travel in India; मार्च में जब कोरोनावायरस के मामले बढ़ने शुरू हुए, तो सरकार ने सबसे पहले वीजा सस्पेंड किए, ताकि विदेशी यात्रियों को भारत आने से रोका जा सके। उसके बाद 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स और 25 मार्च से डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी बंद कर दीं।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले