दिल्ली में मुश्किलें बढ़ सकती हैं: बाजार बंद हुए और शादियों में सिर्फ 50 मेहमानों की छूट मिली तो 5000 करोड़ के वेडिंग मार्केट पर असर पड़ेगा 

Arun Kumar  Wednesday 18th of November 2020 01:13 PM
(0) (0)


 
कोरोना की तीसरी लहर झेल रही दिल्ली में केजरीवाल सरकार मिनी लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है। बाजार बंद रखने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी गई है। वहीं, शादियों में 200 की जगह सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने के नियम का प्रस्ताव रखा है। आइए समझते हैं कि दिल्ली में इसकी जरूरत क्यों है? लॉकडाउन किस तरह लागू हो सकता है और इसका असर क्या हो सकता है? | Preparations for mini lockdown in Delhi. markets closed and only 50 people could attend weddings, then the wedding market of Rs 5000 crore will be affected.

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले