बैन के बावजूद दिल्ली में देर रात तक चले पटाखे, हवा हुई जहरीली, PM 2.5 का स्तर 500 के पार 

MUHAMMED SALIM  Sunday 15th of November 2020 02:06 PM
(0) (0)


 
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 प्रदूषक के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार की रात 11 बजे  IGI हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444, ITO में 457 और लोधी रोड क्षेत्र में 414 रिकॉर्ड की गई जो सभी गंभीर श्रेणी में आते हैं.

पूरी खबर: NDTV.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले