दिवाली पर दिल्ली की हवा दमघोंटू: पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली-NCR में घनी धुंध, 10 मीटर दूर देखना भी मुश्किल 

Ameen p  Sunday 15th of November 2020 12:51 PM
(0) (0)


 
दिवाली पर देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ गया है। घने स्मॉग के कारण 10 मीटर की दूर पर भी कुछ दिखाई देना मुश्किल हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' की कैटेगिरी में पहुंच गया है। ये हालात तब हैं जब दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगा हुआ है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पराली जलाने पर रोक है। | Delhi’s air quality turns ‘severe’ on Diwali

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले