Petrol Diesel Price: फिर रहे भाव ​स्थिर, जाने अपने शहर में दाम 

Bidua A  Friday 13th of November 2020 09:24 AM
(0) (0)


 
कोविड-19 (Covid-19) की वजह से अब पेट्रोलियम उत्पादों (Petro Products) की मांग वैसी नहीं रही है, जैसी पहले थी। इस वजह से दुनिया भर में रिफाइ​नरियां (Refineries) बंद हो रही हैं। इस महामारी के बाद अभी तक प्रति दिन कुल 1.7 मिलियन बैरल कच्चे तेल को प्रोसेस करने वाली रिफाइनरी स्थायी रूप से बंद हो चुकी हैं। इस वजह से कल कच्चे तेल के दाम में नरमी का रूख रहा। हालांकि, भारत में लगातार 42वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले