Panna News: दीवाली से पहले हीरा उगल रही बुंदेलखंड की धरती, एक सप्ताह में चौथा मजदूर बना लखपति 

Pratik Kale  Friday 6th of November 2020 04:29 PM
(0) (0)


 
पन्ना। एमपी में पन्ना की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत बदल दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। दीवाली से ठीक पहले यहां की धरती फिर से हीरा उगल रही है। पिछले एक सप्ताह में चार मजदूरों को हीरे मिल चुके हैं। गुरुवार को एक बार फिर एक मजदूर को हीरा मिला और वह लखपति बन गया। कोरोना काल में स्कूल की फीसः हाई कोर्ट का फैसला, केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे प्राइवेट स्कूलपन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बा के वार्ड क्रमांक 2 निवासी संदीप कुमार साहू को कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान में 6 कैरेट 92 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर बताई जा रही है। बोरवेल में गिरा मासूम- 46 घंटों से जारी है तीन साल के बच्चे को बचाने की कोशिश,आज दोपहर तक मिल सकती है कामयाबीसंदीप साहू रातों-रात अमीर बन गया है क्योंकि उसे मिला हीरा उच्च क्वालिटी का है और उसके अच्छे दामों में बिकने की पूरी संभावना है। हीरा को पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा करा दिया गया है। नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और सरकार की रॉयल्टी काटकर शेष पैसा हीरा जमाकर्ता को दे दिया जाएगा।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले