अर्णब गोस्वामी के दावे का पूरा सच, देखें जब पुलिस पहुंची उनके घर 

Prasannn Acharya  Wednesday 4th of November 2020 04:18 PM
(0) (0)


 
दो साल पुराने एक सुइसाइड केस में रायगढ़ पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी से पहले अर्णब के घर पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अर्णब ने पुलिस पर फिजिकल असॉल्ट का आरोप लगाया जबकि पुलिस ने इससे साफ इनकार किया। पुलिस ने अर्णब से कहा कि वे दो घंटे से बाहर खड़े हैं। अर्णब पर 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को 2018 में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। पुलिस ने कहा, 'आपके पास कानूनी अधिकार हैं लेकिन अभी आपको हमारे साथ चलना होगा।' अर्णब ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, वह अपनी टीम से मेडिकल सलाह लेंगे।एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'अर्णब और उनकी पत्नी साम्यब्रत ने करीब एक घंटे तक दरवाजा खोलने से इनकार दिया जबकि हम उनको बताते रहे कि हम अलीबाग केस में उन्हें गिरफ्तार करने आए है। हमने एक पुलिस वाले को पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने की जम्मेदारी दे दी ताकि हम पर कोई आरोप नहीं लगाया जाए।'जब अर्णब ने दरवाजा खोला तो उनकी पत्नी वीडियो बनाने लगीं और आरोप लगा दिया कि पुलिस ने उनके (अर्णब के) साथ हाथापाई की। पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 306 के तहत अर्णब की गिरफ्तारी के लिए उन्हें अरेस्ट वॉरंट की जरूरत नहीं थी।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले