पीएम मोदी को बिठाकर पहले तैरा, फिर हवा में उड़ गया, देश की पहली सीप्‍लेन फ्लाइट की खूबसूरत तस्‍वीरें 

Heidi Kleiber  Saturday 31st of October 2020 03:44 PM
(0) (0)


 
नर्मदा जिले के केवड़‍िया से अहमदाबाद के बीच देश की पहली सीप्‍लेन सेवा शुरू हो गई है। शनिवार को 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' के पास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली फ्लाइट में सफर किया। सीप्‍लेन सेवा से राज्‍य के टूरिज्‍म के अलावा 'उड़ान' योजना को भी खासा फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है। शुक्रवार रात से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई थी। औपचारिक रूप से सेवा 1 नवंबर से शुरू होगी। केवड़‍िया और अहमदाबाद में वाटरड्रोम पर भी टिकट की व्‍यवस्‍था की गई है। फिलहाल एक व्‍यक्ति के लिए न्‍यूनतम 1,500 रुपये किराया देना होगा। किराया तय सीटों के कोटा के हिसाब से होगा। अधिकतम किराया 4,800 रुपये प्रति व्‍यक्ति रखा गया है। आइए देखें सीप्‍लेन की पहली उड़ान की तस्‍वीरें।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले