कोरोना की तीन-तीन वैक्‍सीन का ट्रायल रुका, जानिए यह क्‍यों है गुड न्‍यूज 

Mango Man  Friday 16th of October 2020 12:30 PM
(0) (0)


 
कोरोना वायरस वैक्‍सीन जल्‍द आए, दुनियाभर के रिसर्चर्स इसी कोशिश में लगे हैं। इन कोशिशों को एक बड़ा झटका इस हफ्ते लगा है। अमेरिकी कंपनी जॉनसन ऐंड जॉनसन ने अपनी कोरोना वायरस वैक्‍सीन का टेस्‍ट रोक दिया। इसके बाद एली लिल्‍ली ने भी कोविड-19 की एक दवा पर जारी रिसर्च को रोकने का फैसला किया। कुछ दिन पहले, ब्रिटेन की फार्मा कंपनी अस्‍त्राजेनेका ने भी दो वॉलंटियर्स के बीमार होने पर कोविड-19 वैक्‍सीन का फेज-3 ट्रायल रोका था। हालांकि बाद में ट्रायल फिर शुरू कर दिया। मगर कोविड-19 से जुड़े इन तीन ट्रायल्‍स का रुकना एक अच्‍छा संकेत है। एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, यह देरी एक तरह से सुकून देनी वाली है कि रिसर्चर्स पूरे सेफ्टी प्रोटोकॉल्‍स का पालन कर रहे हैं।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले