इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नतीजे आने के बाद फेंके गए बम 

GAURAV GOYAL  Saturday 6th of October 2018 08:20 AM
(0) (0)


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव परिणाम आने के बाद वहाँ बवाल शुरू हो गया। विश्वविद्यालय गेट के सामने स्थित केपीयूसी छात्रावास के पास बम फेंका गया। हंगामे और आगजनी की वजह से काफी देर तक विश्वविद्यालय में अफरा तफरी का मौहोल रहा ! निर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रकाश ने हिंसा व आगजनी के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस-प्रशासन के अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हंगामे के चलते नए अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ जश्न भी नहीं मना सके।

खबर है हालात को काबू में करने में सीओ जख्मी हुए। आरोप है कि हारने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता बम चला रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने हालैंड हाल छात्रावास में आग लगा दी गई। इससे वहां भगदड़ का मौहोल रहा। हॉलैंड हॉल हास्टल में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रकाश के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष अवनीश यादव समेत आठ लोगों के कमरे आग के हवाले कर दिए गए।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले