राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की.. 

Amit Raj  Thursday 23rd of May 2019 06:56 PM
(0) (0)


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लगभग नतीजे सामने आ चुके हैं ।अबतक के रुझानों के अनुसार भाजपा और उनके गठबंधन को लगभग 350 सीट मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसपर अब भाजपा और नरेंद्र मोदी को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुनः मोदी सरकार को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “ हम भारत की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं।और भाजपा और उनके सहयोगी पार्टियों सहित मोदी जी को जीत की बधाई देते हैं।“
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान करना चाह रहे थे, लेकिन सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के कारण इसे अभी टाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि इसपर 10 दिनों के अंदर फैसला लिया जा सकता है।
एक निजी मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में CWC (congress Working Committe) अपना जो आदेश देगी उसका पालन किया जाएगा।
हालांकि अभी इस्तीफे पर अभी कोई औपचारिक ऐलान नही किया गया है।
बात दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान के अनुसार भाजपा को अकेले पूर्ण बहुमत मिलते दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को लगभग 50 सीट मिल रहा है साथ ही राहुल अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी हार चुके हैं।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले