राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में आज हो सकता है चुनाव का एेलान 

AJAY MHATRE  Saturday 6th of October 2018 08:05 AM
(0) (0)


चुनाव आयोग आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का एेलान कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक, आज  दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।अभी इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है। चुनाव आयोग मिजोरम में भी चुनाव की तारीख का एलान कर सकता है। हालांकि, तेलंगाना में चुनाव की तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है। तेलंगाना में अगले साल चुनाव होने थे।

मध्य प्रदेश का समीकरण
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें है। 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 166, कांग्रेस को 57, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थी।

राजस्थान का समीकरण
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 163, कांग्रेस को 21 , बसपा को 3, एनपीपी को 4, एनयूजेडपी को 2 सीटें मिली थीं। जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।

छत्तीसगढ़ का समीकरण
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 2013 में विधानसभा चुनाव भाजपा को 49, कांग्रेस को 39, बसपा को 1 और अन्य को एक सीट मिली थी। रमन सिंह की अगुवाई में भाजपा ने पिछले चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी।

मिजोरम का समीकरण
पूर्वोत्तर के मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटे हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस को 34, एमएनएफ को 5 और और एमपीसी को 1 सीट मिली थी। हालांकि इस बार इन तीनों दल के अलावा भाजपा भी मिजोरम अपनी किस्मत आजमाएगी।

तेलंगाना का समीकरण
2014 के चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस को 90 सीटें मिली थी।जबकि कांग्रेस को 13,  AIMIM को 7, भाजपा को 5, टीडीपी को 3 और सीपीआईएम को 1 सीट मिली थी।

कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी अहम है। जाहिर है कि इन चुनावों के नतीजों का सीधा असर 2019 के चुनाव पर पड़ सकता है। अभी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। वहीं मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले