छत्तीसगढ़ चुनाव: पिछले तीन चुनावों में हर बार बढ़ा बीजेपी का वोट प्रतिशत 

Bhargav Gangal  Tuesday 16th of October 2018 05:20 PM
(0) (0)


छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुआ था। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें है। पिछले 15 साल से वहां बीजेपी की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं। साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना। पूर्व कांग्रेस नेता अजित जोगी इसके पहले मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2003, 2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई। 


2003 - बीजेपी को 50, कांग्रेस को 37, बीएसपी को 2

2008 - बीजेपी को 50, कांग्रेस को 38  बीएसपी को 2

2013 - बीजेपी को 49, कांग्रेस को 39, बीएसपी को 1


यहाँ पढ़े पूरी रिपोर्ट

 

अपना कमेंट यहाँ डाले