दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को राहत देने के लिए तैयार नहीं केजरीवाल 

RAJAT DASGUPTA  Saturday 6th of October 2018 12:28 PM
(0) (0)




नई दिल्ली:  दिल्ली में पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने के लिए भाजपा आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर लगातार दबाव बना रही है। भाजपा का कहना है कि केजरीवाल सिर्फ ट्वीट से जनता को झूठी सहानुभूति देते है लोगो को राहत देने के लिए कदम नहीं उठाते। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने इसे लेकर लोगों के बीच जाने का एलान किया है। वह लोगों को मुख्यमंत्री व उनकी सरकार की हकीकत बताएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी के चलते कीमतों में कटौती की है। कई राज्यों ने भी वैट में कमी की है जिससे लोगों को राहत मिली है। जिसके चलते कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में पांच रुपये तक की कमी हुई है। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार को इन राज्यों से सीखने की जरूरत है। अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी पेट्रोलियम पदार्थो पर वैट कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पेट्रोल व डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र पर सवाल तो उठाते हैं लेकिन खुद कुछ कोई कदम नहीं उठाते हैं। उन्होंने कहा उन्हें दिल्लीवासियों के हित में पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले वैट को कम करने के लिए किसी से अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं है। इसके बावजूद केजरीवाल कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले