विनिवेश प्रक्रिया: BPCL की बोलियों का आज मूल्याकंन करेगी हाई-पावर्ड कमेटी, वेदांता समेत तीन कंपनियां खरीदारी की इच्छुक 

SANJEET DWIVEDI  Tuesday 15th of December 2020 03:49 PM
(0) (0)


 
दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी की 52.98% हिस्सेदारी बेचना चाहती है सरकार,मौजूदा शेयर प्राइस पर सरकार को 46 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद | भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को खरीदने के लिए लगाई गई बोलियों का आज एक हाई-पावर्ड कमेटी मूल्यांकन करेगी। BPCL में सरकार की हिस्सेदारी को खरीदने के लिए वेदांता, प्राइवेट इक्विटी फर्म अपोलो ग्लोबल और I Squared कैपिटल की आर्म थिंक गैस ने बोली लगाई है।

पूरी खबर: BHASKAR.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले