विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के MiG-21 स्क्वाड्रन को F -16 मारने के लिए ‘फाल्कन स्लेयर्स’ का पैच मिला  

Sakshi Lundia  Wednesday 15th of May 2019 08:40 PM
(27) (5)

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान और उनके स्क्वाड्रन के नए "फाल्कन स्लेयर्स" और "एएमआरएएम डॉजर्स" पैच। 

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की श्रीनगर स्थित यूनिट 51 स्कॉवड्रन अब यूनिफॉर्म (वर्दी) पर एक खास तरह के पैच लगाएगी। ये पैच यूनिट के सभी मिग-21 बायसन (MiG-21 Bison) फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलटों द्वारा उड़ान के वक्त पहनी जाने वाले ओवरआल/डंगरी पर लगाया जाएगा। यह विशेष पैच “फाल्कन स्लेयर्स” (Falcon Slayers) और “एम्राम डॉजर्स” (AMRAAM Dodgers) उनको 27 फरवरी की डॉगफाइट को यादगार बनाने के लिए लगाए जाएंगे जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़ाकू जेट एफ-16 (F-16) को मार गिराया था।

F-16 विमानों का जब भारतीय वायु सेना के MiG-21 और सुखोई-30MKI (Sukhoi-30MKI) फाइटर जेट्स से सामना हुआ तो बचाव में पाकिस्तानी पायलटों को अमेरिका में बनी अत्याधुनिक एमराम मिसाइलें दागनी पड़ीं थीं, जिसे भारतीय पायलटों ने चकमा (डोज़) दे दिया था। इसलिए नए पैच पर “AMRAAM Dodgers” भी लिखा गया है।

बता दे कि 14 फरवरी को पुलावामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की रात पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी शिविरपर हवाई हमला किया था। इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तानी वायु सेना के युद्धमानो ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का नाकाम प्रयास किया। अभिनन्दन और उनके यूनिट के लड़ाकू पायलटों  ने पाकिस्तानी विमानों का सामना कर उन्हें रोका था।

हवाई लड़ाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने उच्च कौशल और अदम्य साहस दिखाते हुए अमेरिका निर्मित पाकिस्तानी F-16 को अपने पुराने लेकिन उन्नत MiG-21 बाइसन से मार गिराया। इसके तुरंत बाद नियंत्रण रेखा के पार से विमान-रोधी गोलों ने उनके विमान को भी अपने लपेटे में ले लिया। इसके बाद अपने गिरते विमान से उन्होंने इजेक्ट किया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतर गए। इजेक्शन के बाद उसे पाकिस्तानी नागरिकों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों को सौप दिया।

कैद में भी भारतीय पायलट ने अपने पाकिस्तानी पूछताछकर्ताओं से साहसिक रूप से उत्तर दिया, जिसका एक वीडियो पाकिस्तानियों ने मीडिया पर जारी की थी। विंग कमांडरअभिनंदन को 60 घंटों की कैद के बाद छोड़ा गया।

विंग कमांडर अभिनन्दन के नंबर 51 स्क्वाड्रन केवल एक ही नहीं है जिनको 27 फेब्रुअरी के अपने कारनामे के लिए विशेष वर्दी पैच मिले हैं। Sukhoi-30MKI के उस स्क्वाड्रन को भी AMRAAM Dodgers का पैच मिला हैं जिसके विमानों ने भी पाकिस्तानी हवाई हमले को विफल कर दिया और सफलतापूर्वक पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 के AMRAAM मिसाइलों को चकमा दिया था।

सुखोई -30 एमकेआई स्क्वाड्रन के लिए "एएमआरएएम डोजर्स" पैच जिसने पाकिस्तानी एफ -16 द्वारा हमले को विफल कर दिया।

जिज्ञासु के लिए बता दे कि पैच कशीदाकारी कपड़े के बैज हैं जो स्क्वाड्रन की भूमिका को दर्शाते हैं। वे एक महत्वपूर्ण कारनामा या विशेषता के साथ खुद को पहचानते हैं जिसमें स्क्वाड्रन ने भाग लिया था या शामिल हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले