व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं से में ‘सर्विलांस अटैक’ के बाद ऐप को अपग्रेड करने को कहा  

Amit Raj  Wednesday 15th of May 2019 10:12 AM
(26) (5)

नई दिल्ली: फेसबुक के स्वामित्व वाली लोकप्रिय मेसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने उपयोगकर्ताओं से  अपडेट करने का आग्रह किया है क्योंकि व्हाट्सएप में सुरक्षा खामी की वजह से हैकरों द्वारा उपयोक्ताओं के फोन में स्पाईवेयर (जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर) डालने की बात सामने आयी है।

व्हाट्सएप्प के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए बयान में कहा: “व्हाट्सएप्प लोगों को एप का नया संस्करण अद्यतन करने और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने के लिए कह रहा है ताकि मोबाइल उपकरणों में संग्रहीत जानकारी को संभावित हमलों से बचाया जा सके।”

सबसे पहले इस हैक को ब्रिटिश न्यूजपेपर फाइनेंसियल टाइम्स ने रिपोर्ट किया जिसके अनुसार  इज़राइल  की सरकार के लिए काम करने वाली फर्म ने कुछ यूजर्स को टारगेट करते हुए उनसे जुड़ा डेटा जुटाने के मकसद से स्पाईवेयर को यूज किया। इस बात को व्हाट्सएप्प ने भी माना है, हालांकि किसी फर्म का नाम व्हाट्सएप्प ने अपने बयान में नहीं लिया है।

इस हैक के चलते व्हाट्सएप्प का एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फेल हो गया और किसी तीसरे यूजर्स के पास पर्सनल डेटा पहुंचा। एनक्रिप्शन वह सिस्टम होता है, जिससे यूजर्स के मेसेज सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई तीसरा डिकोड नहीं कर सकता।

बता दें कि व्हाट्सएप्प के पूरी दुनिया में 1.5 बिलियन लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है क्योंकि ये सबसे सुरक्षित एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड संचार एप्प के रूप में विकसित हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्‍पाईवेयर को इजरायल की साइबर इंटेलीजेंस कंपनी एनएसओ ग्रुप द्वारा विकसित किया गया है। यह स्‍पाईवेयर व्‍हाट्सएप वॉइस कॉल के जरिये डिवाइस में इंस्‍टॉल हो जाता है, चाहे कॉल उठाया जाए या नहीं। व्‍हाट्सएप ने इस हमले से प्रभावित यूजर्स की संख्‍या बताने से इनकार किया है।

वाट्सएप के मुताबिक यह कहना जल्दबाजी होगी कि कितने लोग प्रभावित हुए। कंपनी का मानना है कि स्पाई वेयर काफी उन्नत किस्म का है और इससे चुनिंदा लोग या संस्थान ही प्रभावित हुए होंगे। कोई संख्या नहीं बताई गई है। कंपनी ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को जरूरी जानकारी दे दी गई है।

जबकि फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हम यूजर्स से एप को अपग्रेड करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही उनसे ऑपरेटिंग सिस्टम भी अपटूडेट रखने को कहा गया है।” कंपनी ने कहा कि यह स्पाई वेयर काफी उन्नत किस्म का है और चुनिंदा लोगों को ही निशाना बनाया गया होगा। ज्यादातर यूजर प्रभावित नहीं हुए होंगे।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले