अमेरिका ने भारत से GSP दर्ज़ा वापस लिया, नई दिल्ली ने इसे ‘दुर्भग्यपूर्ण’ बताया 

Amit Raj  Saturday 1st of June 2019 06:27 PM
(22) (8)

डॉनल्ड ट्रंप

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत को मिले सामान्य तरजीही प्रणाली (GSP) दर्जे को खत्म कर दिया है, जो पांच जून से लागू हो जाएगा । अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में इसकी घोषणा की है। ट्रंप ने चार मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि वह GSP कार्यक्रम से भारत को बाहर करने वाले हैं ।

इसके बाद 60 दिनों की नोटिस अवधि तीन मई को समाप्त हो गई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उन्हें भारत से ये “आश्वासन नहीं मिल पाया है कि वह अपने बाजार में अमेरिकी उत्पादों को बराबर की छूट देगा।” उनका कहना है, “भारत में पाबंदियों की वजह से उसे व्यापारिक नुकसान हो रहा है। जिसके लिए पांच जून 2019 से भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा समाप्त करना बिल्कुल सही है।”

GSP अमेरिका द्वारा अन्य देशों को व्यापार में दी जाने वाली तरजीह की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है। इसके तहत दर्जा प्राप्त देशों को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को निर्यात करने की छूट मिलती है। भारत 2017 में GSP कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा। वर्ष 2017 में भारत ने इसके तहत अमेरिका को 5.7 अरब डॉलर का निर्यात किया था।

अमेरिका के इस कदम पर एक बयान जारी करते हुए वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, “भारत, हमारे द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के हिस्से के रूप में, एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य रास्ता खोजने के लिए महत्वपूर्ण अमेरिकी अनुरोधों पर प्रस्ताव पेश किया था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसे अमेरिका द्वारा स्वीकृति नहीं मिली।”

भारतीय अधिकारियों ने यह उम्मीद भी जताई कि यह मुद्दा एक “नियमित प्रक्रिया का हिस्सा” था, जो “समय-समय पर पारस्परिक रूप से हल हो जाता है”।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले