मारे गए बंगाल भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारजनों को आमंत्रण को लेकर ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में नहीं जाएँगी 

Amit Raj  Wednesday 29th of May 2019 04:16 PM
(38) (17)

ममता बनर्जी

नई दिल्ली: 30 मई को नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है जिसमें देश-विदेश के कई गणमान्य अतिथि हिस्सा लेने वाले हैं। लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो कल तक शपथ ग्रहण का हिस्सा बनने वाली थी, आने से मना कर दिया।

मंगलवार को जानकारी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्हें शपथग्रहण समारोह का आमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा था, “मैंने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है और चूंकि यह एक औपचारिक कार्यक्रम है, ऐसे में मैं भी इसका हिस्सा बनने के लिए दिल्ली जाऊंगी।”

लेकिन अचानक उन्होंने एक मोदी के नाम चिट्ठी लिखकर आने से मन कर दिया। उन्होंने लिखा:

“शुभकामनाएं नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।

संवैधानिक निमंत्रण को स्वीकार कर मेरा शपथ ग्रहण समारोह में आने का प्लान था। लेकिन पिछले एक घंटे से मैं मीडिया रिपोर्ट्स देख रही हूं, जिसमें भाजपा दावा कर रही है कि उसके 54 लोग पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। बंगाल में कोई भी राजनीतिक हत्याएं नहीं हुई हैं। इन मौतों की वजहें व्यक्तिगत, पारिवारिक और अन्य विवाद हो सकती हैं, लेकिन कुछ भी राजनीति से संबंधित नहीं है। हमारे पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। मुझे माफ करें नरेंद्र मोदी जी। इसी वजह से मैं इस समारोह में शामिल नहीं हो रही हूं। ये समारोह लोकतंत्र का जश्न मनाने का मौका है न कि किसी पार्टी को कम आंक कर राजनीति में नंबर बनाने का है। मुझे माफ करें।”

दरअसल, दिल्ली में 30 मई को होने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच भाजपा ने बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं (तृणमूल पार्टी पर आरोप गढ़ते हुए) के परिजनों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता भेजा है। भाजपा ने ऐसे 50 से अधिक लोगों को शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया है। पार्टी ने इन सभी कार्यकर्ताओं के परिजनों की दिल्ली में ठहरने और खाने की अच्छी व्यवस्था भी कर दी है। इसी खबर को मीडिया में देख ममता ने अपना रुख बदल दिया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले