ब्रिटेन के गृह सचिव ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर किए हस्ताक्षर, माल्या को भारत लाने का रास्ता हुआ साफ़  

Team Suno Neta Tuesday 5th of February 2019 12:49 PM
(17) (11)

 विजय माल्या

नई दिल्ली: ब्रिटेन की अदालत द्वारा भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण के आदेश के दो महीने से भी कम समय के बाद ब्रिटिश गृह सचिव साजिद जाविद ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया के जल्द पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। माल्या ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगा। माल्या के अपील दायर करने के लिए 14 दिन हैं।

ब्रिटेन के गृह कार्यालय के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मंत्री ने रविवार को माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। प्रत्यर्पण के आदेश के दो महीने के अंदर ही साजिद जाविद को आदेश पर फैसला देना था।

ब्रिटेन गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “3 फरवरी को राज्य सचिव ने सभी प्रासंगिक मामलों पर ध्यान से विचार करते हुए विजय माल्या को भारत में प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर किए।”

हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लेकिन सरकारी सूत्रों ने कहा: “हमने विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए ब्रिटेन के गृह सचिव के निर्णय पर गौर किया है। हम मामले में ब्रिटेन सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। हम अब उसके (माल्या) प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया के जल्द पूरा होने का इंतजार कर रहें हैं।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले