टीएमसी ने मोदी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया, आयोग से होगी शिकायत 

Shruti Dixit  Wednesday 1st of May 2019 10:38 AM
(72) (8)

ममता बनर्जी

नई दिल्ली तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खरीद-फरोख्त करने के आरोप लगाये और कहा कि वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। मोदी ने कहा था कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। ब्रायन ने ट्वीट किया, एक्सपायरी बाबू पीएम, हम सीधी बात करें। कोई आपके साथ नहीं जाएगा। एक पार्षद भी नहीं जायेगा। क्या आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि आपकी एक्सपायरी की तारीख नजदीक है। आज हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं। आप पर खरीद-फरोख्त के आरोप हैं। मोदी ने हुगली जिले के श्रीरामपुर में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और आम चुनाव में भाजपा के जीतने के बाद उनकी पार्टी छोड़ देंगे।

टीएमसी ने कहा कि, ‘‘आपसे (निर्वाचन आयोग) प्रार्थना की जाती है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछें कि उनके कथन के साक्ष्य कहां हैं। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनका नामांकन ऐसे भड़काऊ और अलोकतांत्रिक बयानों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रद्द किया किए।’’टीएमसी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का अशोभनीय बयान है क्योंकि वह वोटरों को भाजपा के पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। वह एक गलत मंशा से उनके दिमाग में यह छाप छोड़ना चाह रहे हैं कि तृणमूल के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और वे पार्टी छोड़ सकते हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले