ममता बनर्जी के भतीजे और TMC के अभिषेक बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा 

Team Suno Neta Saturday 18th of May 2019 07:34 PM
(12) (6)

अभिषेक बनर्जी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक रैली में उनके खिलाफ "बेतहाशा मनगढ़ंत आरोप" लगाने के लिए मानहानि का नोटिस भेजा।

पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे बनर्जी ने नोटिस मिलने के 36 घंटे के भीतर मोदी से बिना शर्त माफी की मांग करते हुए कहा कि वह “उचित कार्यवाही शुरू करेंगे।”

अभिषेक को भाजपा के नीलांजन रॉय के खिलाफ खड़ा किया गया है, जिनके समर्थन में मोदी प्रचार करने आए थे और दावा किया था कि राज्य "बूआ-भतीजा शासन" के तहत एक अत्याचारी दौर से गुजर रहा था।

मोदी ने कहा था, “पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र 'गुंडातंत्र' में बदल गया है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने यहां के लोगों के लिए जीवन नरक बना दिया है। लेकिन गुंडाराज के दिन खत्म हो गए हैं। ”

अभिषेक द्वारा नोटिस में कहा गया है: “गत 15 मई को डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुझ (अभिषेक) पर पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। बिना किसी सबूत उन्होंने इस तरह की बातें कही हैं। मैं दावे के साथ कहना चाहता हूं कि घुसपैठ अथवा किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य को संरक्षण देने में मेरी कोई भूमिका नहीं है। ऐसे में प्रधानमंत्री को अपने इस बयान के लिए 36 घंटे के अंदर माफी मांगनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले