मध्य प्रदेश में गोमांस के संदेह पर तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल 

Amit Raj  Saturday 25th of May 2019 02:58 PM
(13) (6)

वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट जिसमे गौरक्षक एक व्यक्ति को पीट रहे हैं।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सिवनी में कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में  गोरक्षकों द्वारा एक मुस्लिम महिला सहित तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है।

वीडियो में गोरक्षक पीड़ितों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाते देखे जा सकते हैं। यह घटना 22 मई की है लेकिन 24 मई को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया।

पुलिस अधिकारी ललित शाक्यवार ने कहा, “वीडियो चार दिन पुराना है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  उन्हें एक स्थानीय अदालत ने जेल भेज दिया है।  एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  वह आज अदालत में पेश होंगे।”

पुलिस ने यह भी कहा कि राज्य की राजधानी भोपाल से 350 किलोमीटर दूर सिवनी शहर से इन पांचों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

खुद को "राम सेना" का सदस्य बताने वाले आरोपियों में से एक शुभम सिंह ने 23 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया।

गौरतलब है कि 22 मई को गोहत्या रोधी अधिनियम के तहत तौफिक, अंजुम शमा और दिलीप माल्वीय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मोदी के वोटरों द्वारा बनाए गए निगरानी समिति के सदस्‍य मुस्लिमों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। न्‍यू इंडिया में स्‍वागत है, जो समावेशी होगा जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है। धर्मनिरपेक्षता का नकाब ...।”  

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूब मुफ़्ती ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया कि “मध्य प्रदेश में गौ रक्षकों द्वारा एक निर्दोष मुस्लिम को बुरी तरह से पीटते हुए देखा गया। आशा करती हूँ कि श्री कमलनाथ के कार्यालय की ओर से गुडों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले