श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में अमीर कारोबारी के दो बेटों का था हाथ, इलाके के लोग अब भी हैरान 

Shruti Dixit  Monday 29th of April 2019 06:15 PM
(17) (3)

श्रीलंका हमले में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना सभा

नई दिल्ली श्रीलंका में कोलंबो के महावेला गार्डंस में रहने वाली फातिमा फजला ने सोचा भी नहीं था कि उनके पड़ोस के तीन मंजिला घर में रहने वाला कारोबारी परिवार आतंकी वारदात में शामिल होगा। इब्राहिम मसालों के कारोबारी हैं। स्थानीय व्यापारी समुदाय में उनका अच्छा रसूख है। उनके छह बेटे और तीन बेटियां थीं। वे अच्छे लोग लगते थे। हमलों के बाद परिवार के मुखिया मोहम्मद इब्राहिम को पुलिस पकड़ कर ले गई। अब उनके घर पर पुलिस का पहरा है।

आईएस का प्रचार करने वाली अमाक न्यूज़ एजेंसी द्वारा शनिवार को पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया है कि तीनों लोग इस्लामिक स्टेट समूह का हिस्सा थे। पुलिस के साथ स्वचालित हथियारों के साथ लड़ाई कर रहे थे और जब उनका गोला बारूद खत्म हो गया तब उन्होंने अपने आप को उड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले  मास्टरमाइंड के पिता और दो भाइयों को ईस्ट कोस्ट में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है।

ईस्टर पर श्रीलंका में हुए आठ शक्तिशाली धमाकों में इस परिवार के दो भाइयों का नाम सामने आया है। हमले में 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने तीन चर्च और चार होटलों में हमले की जिम्मेदारी ली है। इब्राहिम परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि उनके 33 वर्षीय बेटे इंशाफ इब्राहिम ने शांगरीला होटल के ब्रेकफास्ट एरिया में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। वह एक कॉपर फैक्टरी का मालिक था।

बाद में जब पुलिस उनके घर पहुंची तो उसके छोटे भाई इल्हाम ने खुद को बम से उड़ा लिया। धमाके में वह, उसकी पत्नी और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया का भी कहना है कि दोनों भाई आतंकी हमलों में शामिल थे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अब तक किसी भी हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

फजला ने बताया कि मोहम्मद इब्राहिम पूरे एरिया में लोकप्रिय थे। वह गरीबों को खाना और पैसे देते थे। कल्पना भी नहीं की जा सकती कि इस परिवार के बच्चे ऐसा कर सकते हैं। अब उनकी हरकत से सभी मुस्लिमों को शक की नजर से देखा जा रहा है। हालांकि, छोटा बेटा इल्हाम खुलेआम चरमपंथी बातें करता था। वह नेशनल तौहीद जमात की बैठकों में शिरकत भी करता था। इसके उलट इंशाफ आधुनिक विचारों वाला था। वह अपने स्टाफ और संघर्ष करने वालों की हर तरह से मदद करता था। उसका निकाह एक आभूषण निर्माता की बेटी से हुआ था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले