श्रीलंका मस्जिदों पर हमले के बाद कर्फ्यू ,हिंसा को रोकने के लिए सोशल मीडिया को किया ब्लॉक  

Amit Raj  Tuesday 14th of May 2019 10:16 AM
(24) (24)

भीड़ के हमले के बाद कीनियामा में एक मस्जिद।

नई दिल्ली: श्रीलंका में ईस्टर संडे के आत्मघाती हमले के फलस्वरूप भड़की सांप्रदायिक हिंसा के लगातार फैलते रहने पर प्रशासन ने सोमवार को पूरे देश में छह घंटे की कर्फ्यू लगाई थी लेकिन तीन जिलों में लगातार मुस्लिम दुकानों और मस्जिदों पर हो रहे हमले को देखए हुए कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है ।यही नही हिंसा को रोकने के लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को भी बंद कर दिया गया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “आज (13 मई) रात नौ बजे से कल (14 मई) तड़के चार बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।”

श्रीलंका में फैली हिंसा में अब तक एक व्यक्ति की मारे जाने की खबर है।

2.1 करोड़ की जनसंख्या वाले श्रीलंका में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। देश में 21 अप्रैल को तीन गिरजाघरों और तीन लक्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इन हमलों के बाद से देश में हिंसा की घटनाएं बढी हैं।

श्रीलंका की मुस्लिम परिषद और वहां के  मुस्लिम निवासियोन का कहना है कि पश्चिम जिले कुरुनागला में रात भर हुए हमले में कई मस्जिदों और मुस्लिम घरों को भीड़ ने छतिग्रस्त कर दिया ।मुसलमानों के स्वामित्व वाली मोटरसाइकिलों और कारों को जला दिया गया ।

सैन्य प्रवक्ता सुमित अटापट्टू के अनुसार , “पुलिस ने हमलों के जिम्मेवार एक समूह को गिरफ्तार किया है , लेकिन बौद्ध जिले के लोगों द्वारा उनकी रिहाई की मांग की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ही पुलिस कर्फ़्यू लगाया गया है ।

एक मस्जिद के अधिकारी ने कहा कि जब कुछ बौद्ध भिक्षुओं सहित कई लोगों ने मुख्य भवन की तलाशी लेने की मांग की, तब सैनिकों ने 105 एकड़ (43 हेक्टेयर) के तालाब का निरीक्षण किया और जब मुसलमानों ने हमले को रोकने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनसे कहा कि अंदर जाओ।

श्रीलंका के प्रमुख मोबाइल फोन ऑपरेटर, डायलॉग, एक्सियता पीएलसी को भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि वाइबर, आईएमओ, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को अगले नोटिस तक ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है। 


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले