छत्तीसगढ़ में सपा नेता संतोष पुनेमा की नक्सलियों ने अगवा कर की हत्या  

Amit Raj  Wednesday 19th of June 2019 02:10 PM
(27) (5)

संतोष पुनेमा।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ सपा नेता संतोष पुनेमा की नक्सलियों ने उनके बीजापुर-स्थित घर से अगवाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है। संतोष पिछले साल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजापुर सीट से लड़े थे और हार गए थे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में सड़क निर्माणकार्यों के चलते संतोष नक्सलियों के निशाने पर थे।
 
छत्तीसगढ़ के डीआईजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन), सुधीर पी, ने कहा, “संतोष पुनेम मारीमल्ला का निवासी था और वह ठेकेदारी का काम करता था। उसका मंगलवार शाम एक निर्माण स्थल से अपहरण कर लिया गया था।” डीआईजी ने आगे कहा, “घटना पुलिस स्टेशन से 15 किलोमीटर दूर गहरे जंगलों में हुई। हमने पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा है। पुलिस के आने के बाद हम घटना का पूरा विवरण साझा करेंगे।”
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संतोष किसी काम के चलते अपने पैतृक गांव मरिमल्ला गए हुए थे। यहां उनके पैतृक आवास में कुछ हथियारबंद नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था। बुधवार को जानकारी मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है।
 
बता दें कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर नक्सलियों के हमले जारी है। इस वर्ष नौ अप्रैल को नक्सलियों ने पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट कर क्षेत्र के विधायक के वाहन को उड़ा दिया था। इस हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और चार पुलिस जवानों को जान गंवानी पड़ी थी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले