मायावती को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट बोला – ‘लगता है चुनाव आयोग को शक्तियां वापस मिल गईं’ 

Shruti Dixit  Tuesday 16th of April 2019 02:14 PM
(21) (10)

सर्वोच्च न्यायालय

नई दिल्ली नेताओं के शर्मनाक और बड़बोले भाषणों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संतुष्टि जताई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि लगता है, चुनाव आयोग को शक्तियां वापस मिल गई हैं। ऐसी स्थिति में कोर्ट को किसी अंतरिम आदेश की जरूरत नहीं। आज कोई आदेश पारित नहीं करेंगे। इससे पहले सोमवार को कार्रवाई में देरी को लेकर कोर्ट ने आयोग को फटकार लगा दी थी। दरअसल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम समुदाय से वोट की अपील करने का खामियाजा बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को दो दिन के बैन के साथ भुगतना पड़ा। चुनाव आयोग ने मायावती पर सख्ती दिखाई तो वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, जहां से उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इस पर मायावती ने चुनाव आयोग को  ‘जातिवादी’ भी बता डाला।

बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग कड़े कदम उठा रहा है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के प्रचार करने पर रोक लगा दी है। इसके बाद आजम खान और मेनका गांधी के बेलगाम बोल पर एक्शन हुआ और उनके बोलने पर भी आयोग ने बैन लगा दिया। चुनाव आयोग की योगी आदित्यनाथ के लिए 72 घंटे और मायावती के लिए 48 घंटे तक लागू रहेगी।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ और मायावती ना ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगे, ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही किसी को इंटरव्यू दे पाएंगे। चुनाव आयोग का एक्शन 16 अप्रैल सुबह 6 बजे शुरू होगा। चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद मायावती ने इसे निराधार बताया। मायावती ने चुनाव आयोग को दलित विरोधी तक करार दे दिया था। बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कोई भी धार्मिक माहौल खराब नहीं किया था और आयोग ने कार्रवाई से पहले जो नोटिस उन्हें भेजा था, उसमें भड़काऊ भाषण के मुद्दे का कोई जिक्र ही नहीं था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले