CJI केस: 2 जजों की जस्टिस बोबडे से मुलाकात को सुप्रीम कोर्ट ने नकारा 

Shruti Dixit  Monday 6th of May 2019 04:57 PM
(28) (7)

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली चीफ जस्टिस पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही आंतरिक समिति से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस रोहिंगटन नरीमन की मुलाकात संबंधी खबर को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट के महासचिव ने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस नरीमन ने आंतरिक समिति और जस्टिस एसए बोबडे से मुलाकात नहीं की। हालांकि इससे संंबंधित पत्र को लेकर इनकार नहीं किया गया है।  

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक समाचार पत्र ने अपनी खबर के हवाले से कहा कि जस्टिस आरएफ नरीमन और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 3 मई 2019 शुक्रवार शाम को जस्टिस एसए बोबडे से मुलाकात की। यह पूरी तरह से गलत है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई मामले पर विचार-विमर्श कर रही आंतरिक समिति इस अदालत के और किसी भी जज की सलाह के बिना खुद से ही इस पर विमर्श कर रही है।’’

शिकायतकर्ता महिला के जांच में शामिल होने से इनकार करने के बाद जांच समिति ने जांच आगे बढ़ाने का फैसला किया था। जांच समिति में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी हैं। दावों को मुताबिक जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह भी सुझाव दिया था कि समिति या तो शिकायतकर्ता महिला की आग्रह के अनुरूप उसे वकील मुहैया कराया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि CJI रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने मामले की जांच कर रही आंतरिक समिति के माहौल को डरावना बताते हुए समिति के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था। रंजन गोगोई के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति से जस्टिस एनवी रमन्ना ने खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद जस्टिस इंदु मल्होत्रा को समिति में तीसरी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले