शारदा घोटाला: शिलांग में CBI कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए पहुंची  

Team Suno Neta Saturday 9th of February 2019 12:34 PM
(34) (16)

राजीव कुमार

नई दिल्ली: कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को शिलांग में शनिवार को शारदा चिट फंड घोटाला मामले में CBI के सामने पेश होंगे। CBI के अधिकारी आज शनिवार सुबह शिलांग में CBI के मुख्यालय में पहुंचे। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेघालय की राजधानी को "तटस्थ" बैठक स्थल के रूप में चुना गया था।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राजीव कुमार ने CBI से अनुरोध किया है कि वह लंबे समय तक शिलांग में नहीं रह पाएंगे क्योंकि इससे सरस्वती पूजा और बोर्ड परीक्षाओं के पहले पुलिस की तैनाती के कार्य में विभाग का कामकाज प्रभावित होगा। सरस्वती पूजा कल है, और बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी।

कोलकाता पुलिस के तीन शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ आरोपित कुमार शुक्रवार को शिलांग पहुंचे थे। CBI द्वारा गठित दस सदस्यीय टीम केंद्रीय एजेंसी की चिट फंड मामलों की जांच के संबंध में शीर्ष पुलिस वाले से पूछताछ करेगी।

इस बीच तृणमूल नेताओं और समर्थकों ने शुक्रवार को CGO कॉम्प्लेक्स में CBI मुख्यालय के बाहर धरना दिया और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की।

CBI ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर शारदा घोटाला मामले में “संभावित अभियुक्त” होने और “सबूतों को नष्ट करने” का आरोप लगाया है। CBI ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अवमानना करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, क्योंकि कुमार ने जांच में सहयोग करने से इनकार कर दिया था।

गौरतलब है कि बीते रविवार को CBI द्वारा राजीव कुमार के आवास पर छापा मारे जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने जरूरी कागजात के अभाव में CBI के अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें बाद में फिर रिहा कर दिया गया था। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस प्रमुख कुमार के समर्थन में धरने पर भी बैठ गयी थी। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में राजनितिक सरगर्मियाँ तेज़ हो गयी थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने CBI द्वारा दायर किए गए याचिका पर सुनवाई की थी और किसी तटस्थ स्थान पर राजीव कुमार से CBI को पूछताछ की इजाज़त दी थी इसके लिए कोर्ट ने मेघालय की राजधानी शिलांग का नाम सुझाया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले