संबित पात्रा ने शेयर कर दिया चूल्हे पर खाना पकाती महिला का वीडियो, Twitter पर उड़ा मज़ाक 

Shruti Dixit  Monday 1st of April 2019 10:04 AM
(38) (21)

संबित पात्रा 

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने के दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा ने खुद एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल पात्रा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। उड़ीसा के पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला चूल्हे पर खाना पकाती दिख रही है। संबित पात्रा लोगों से मिल रहे हैं और गरीबों के घर खाना खाकर यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है लेकिन संबित पात्रा जिस वीडियो के जरिए अपने चुनावी अभियान की झलक लोगों को बता रहे हैं, उससे खुद मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजना की पोल खुलती दिख रही है।

वीडियो में चूल्हे पर खाना बना रही महिला देखकर लग रहा है कि मोदी सरकार की योजना उज्ज्वला योजना की सफलता सवालों के घेरे में है। रविवार को संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया और लिखा - पुरी के एक छोटे से गांव में में रहने वाली एक बूढ़ी विधवा मां, उसकी तीन बेटियां, जिनमें 2 दिव्यांग व बेटा मजदूरी करता है। ऐसी मां का घर बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। संबित पात्रा अपने इस ट्वीट से यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गरीब महिला का घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना है लेकिन इस दौरान वह ध्यान नहीं रख पाते कि जिनके यहां वह भोजन कर रहे हैं, वहां वीडियो में दिख रहा है कि खाना चूल्हे पर पका है न कि गैस सिलेंडर पर।

वीडियो में संबित पात्रा सफेद कपड़े में दिख रहे हैं, जिसके ऊपर एक गेरुआ वस्त्र है और वह जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं। उनके बगल में ही एक बुढ़ी महिला है, जो चूल्हे पर खाना पका रही है। संबित इस दौरान खुद भी खाना खा रहे हैं और महिला को भी खिला रहे हैं। संबित पात्रा ने एक और वीडियो डाला और लिखा कि यह मेरा अपना परिवार है, मां ने खाना बनाकर खिलाया। मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूं कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। 

बीजू जनता दल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ये कह दिया कि संबित पात्रा को ओडिशा में उज्ज्वला योजना की नाकामी दिखाकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सियासी बंटाधार करने के लिए भेजा गया है। दरअसल उज्जवला योजना मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। अपनी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी अक्सर इस योजना के फायदों के बारे में बताते हैं। यही वजह है कि जैसे ही संबित पात्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो सामने आया यूजर्स सवाल खड़े करने लगे।



 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले