कमलनाथ द्वारा DGP के पद से हटाए गए ऋषि कुमार शुक्ला को मोदी की अगुवाई वाली चयन समिति ने बनाया CBI प्रमुख  

Team Suno Neta Saturday 2nd of February 2019 06:08 PM
(14) (11)

ऋषि कुमार शुक्ला

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कैडर के 1983 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति की कई दौर की बैठकों के बाद यह नियुक्ति हुई।

तीन सदस्यीय चयन समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा एक पत्र में कहा गया: “दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 की धारा 4A (1) के अनुसार गठित समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर मंत्रिमंडल की चयन समिति ने श्री ऋषि कुमार शुक्ला, IPS (मध्य प्रदेश: 1983) की नियुक्ति को मंजूरी दी। शुक्ला का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्ष की अवधि के लिए है।”

CBI प्रमुख का पद आलोक वर्मा के निष्कासन के बाद से 10 जनवरी से खाली पड़ा हुआ है। वर्मा भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुजरात-कैडर के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ विवादो में थे।ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश में IPS थे लेकिन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में उन्हें हटाकर वी के सिंह को मध्य प्रदेश का नया DGP बनाया था। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ कारणों से ऋषि कुमार शुक्ला छुट्टी पर भी चले गए थे।

प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा CBI निदेशक के पद से हटाए गए वर्मा को महानिदेशक के रूप में फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स का कार्यभार दिया गया था। हालांकि वर्मा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और सरकार को लिखा था कि उन्हें सेवानिवृत्त समझा जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने 31 जुलाई 2017 को 60 साल की उम्र पूरी कर ली है।

उन्होंने गुरुवार को समाप्त हुए दो साल के कार्यकाल के लिए 1 फरवरी 2017 को CBI प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था। वर्मा के निष्कासन के बाद एम नागेश्वर राव अंतरिम CBI प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे।

CBI प्रमुख की नियुक्ति से सम्बंधित पत्र





 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले