H1B वीजा को सीमित करने की कोई योजना नहीं: अमेरिकी विदेश मंत्रालय 

Amit Raj  Friday 21st of June 2019 03:01 PM
(41) (16)

नई दिल्ली: अमरीकी सरकार ने अमरीका H1B वीजा को लेकर बयान जारी किया है। इस बयान में ट्रंप सरकार ने कहा कि हमारी ओर से H1B वीजा को लेकर ऐसी कोई भी लिमिट नहीं बनाई गई है। इसके साथ ही अमरीका ने कहा कि विदेशी कंपनियों को स्थानीय स्तर पर डेटा स्टोर करने के लिए मजबूर करने वाले राष्ट्रों पर H1B वीजा पर कैप लगाने की उसकी कोई योजना नहीं। गुरूवार को ये खबरें सामने आ रही थी कि ट्रंप सरकार ने अब US वीजा देने वालों की संख्या को सीमित कर दिया है।

गुरुवार को एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि कोटे के तहत हर साल अब सिर्फ 10-15 फीसदी भारत के लोगों को एच वन बी वीजा दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अमरीका ने वीजा देने की लिमिट तय कर दी है, जिसको अमरीका सरकार के द्वारा गलत बताया गया है। अमरीका सरकार ने कहा कि हमने ऐसा कोई भी प्लान नहीं बनाया है। अब भी अमरीका हर साल 85000 लोगों को एच वन बी वीजा देगा और भारत के 70 फीसदी लोगों को यह वीजा दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा, "यह समीक्षा किसी देश विशेष के लिए नहीं है और भारत के साथ आंकड़ों के मुक्त प्रवाह को लेकर चल रही बातचीत से पूरी तरह से अलग है।"

अमरीका ने कहा कि यह भारत के साथ सीमाओं पर डेटा के मुक्त प्रवाह को सुनिश्चित करने के महत्व के बारे में हमारी चल रही चर्चाओं से पूरी तरह से अलग है। बता दें कि यह समीक्षा किसी देश विशेष को लक्ष्य करके नहीं बनाई गई है। बताते चलें कि इससे पहले खबर आई थी कि अमरीका ने भारत से कहा है कि वह एच-1 बी वीजा की संख्या सीमित करने पर विचार कर रहा है। यह नियम उन देशों पर लागू किया जाएगा, जो विदेशी कंपनियों को अपने यहां डेटा जमा करने के लिए बाध्य करती है।

अमरीका के इस कदम को भारत से बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा था क्योंकि ट्रेड वॉर के चलते ऐसा माना जा रहा था कि भारत को भी इसका नुकसान हो सकता है। दरअसल, रविवार को भारत ने अमरीकी समानों पर ज्यादा टैक्स लगाने का ऐलान किया। इसके साथ ही भारत के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा था कि H1B की संख्या को सीमित करने पर उस समय विचार किया जा रहा है जब अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो जल्द ही भारत यात्रा के लिए आ रहे हैं।

 भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि एच -1 बी वीजा की संख्या को सीमित करने के बारे में अमेरिका से किसी तरह की सूचना नहीं मिली है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले