नाराज़ ओपी राजभर नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उतारेंगे अपने प्रत्याशी  

Shruti Dixit  Tuesday 16th of April 2019 05:14 PM
(13) (3)

ओपी राजभर

नई दिल्ली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के ‘रूठे हुए’कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए बीजेपी से अलग होकर प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने 39 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वह किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं। राजभर ने अपनी इस लिस्ट में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से भी अपने उम्मीदवार को उतरा है। इतना ही नहीं राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से भी प्रत्याशी खड़ा किया है।

इस दौरान उन्होंने कहा, “साल 2014 में हमने भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन इस साल बीजेपी सीटों के ऐलान के लिए हमको टालती रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस रवैये से कार्यकर्ताओं में रोष है। इसलिए हम यूपी की 39 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार से इस्तीफा देने को तैयार हैं, इस्तीफा टाइप किया हुआ रखा है। लेकिन सरकार में कोई इस्तीफा लेने को तैयार ही नहीं है।

राजभर ने बताया कि शनिवार की रात मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया और उनसे केवल घोसी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने को कहा, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्पष्ट रूप से बता दिया कि हम किसी भी सूरत में बीजेपी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।’’ एसबीएसपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बार-बार मुख्यमंत्री से आग्रह करने के बाद भी मेरी भावनाओं को नहीं समझा गया, जिसके कारण बाध्य होकर उसी रात तीन बजे सुबह मुख्यमंत्री आवास जाकर मैंने उनके निजी सचिव को अपना इस्तीफा दे दिया, लेकिन निजी सचिव ने इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया।’’



 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले