राजनाथ सिंह को 6 मंत्रिमंडलीय समिति में शामिल किया गया 

Amit Raj  Friday 7th of June 2019 02:34 PM
(14) (1)

राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 समितियों का पुनर्गठन किया। इसमें निवेश बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने से संबंधित बनी दो मंत्रिमंडल समितियां अहम हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केवल दो कमेटियों में थे लेकिन गुरुवार को विवाद बढ़ने के कारण उन्हें 6 समितियों में बतौर सदस्य सम्मिलित किया गया है।

राजनाथ सिंह को पहले अहम मानी जाने वाली राजनीतिक मामलों और संसदीय मामलों की समिति में शामिल नहीं किया गया है। राजनाथ को सिर्फ़ दो समितियों में रखने के सरकार के इस फ़ैसले से साफ़ हो गया है कि पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर अमित शाह हैं न कि राजनाथ सिंह। कहा जा रहा है कि जिन दो समितियों में राजनाथ को शामिल नहीं किया गया है, उनमें अहम नीतिगत फ़ैसले होते हैं।

मोदी सरकार ने जिन 8 कमेटियों का दोबारा गठन किया है, उनमें- अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं।

अब राजनाथ सिंह संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के अध्यक्ष जबकि राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति, निवेश एवं विकास मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के साथ-साथ रोजगार एवं कौशल विकास मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के सदस्य बन गए हैं। इससे पहले, उन्हें आर्थिक मामलों एवं सुरक्षा मामलों की दो अलग-अलग कैबिनेट कमिटियों में जगह दी गई थी।

गौरतलब है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम संसदीय और आवास समितियों को छोड़कर अन्य सभी 6 समितियों में शामिल है। अब सुधार के बाद राजनाथ सिंह को भी 8 में से 6 समितियों में जगह मिल चुकी है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले