राहुल गांधी ने 20% गरीबों के लिए हर महीने 6,000 रुपये देने का किया वादा  

Team Suno Neta Tuesday 26th of March 2019 10:07 AM
(21) (5)

राहुल गाँधी

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियां अपना एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। मतदाताओं को आकर्षित करने सभी पार्टिया अपनी अपनी योजनाओं के माध्यम से चुनाव प्रचार को आगे बढ़ा रही हैं। ऐसी ही एक घोषणा सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने की। राहुल गाँधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह देश के 20 % गरीबों को 6000 रूपए प्रतिमाह देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि यह रकम उन्हें बेसिक इनकम गारंटी स्कीम के तहत मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दायरे से ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को मेलेगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। राहुल ने कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने की इस योजना का आकलन कर लिया गया है और इस तरह की योजना पूरी दुनिया में नहीं है।

कांग्रेस का यह कदम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों के दौरान कांग्रेस द्वारा पेश किए गए कृषि ऋण माफी की सफलता के बाद आया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इन तीनो राज्यों में जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने यह योजना मौजूदा मोदी सरकार के पांच एकड़ से कम वाले किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक आय सहायता की पेशकश के जवाब के रूप में आया है, लेकिन कांग्रेस की यह योजना मोदी सरकार की योजना से ज्यादा महत्वाकांक्षी है।  

कांग्रेस के इस प्रस्ताव से राजकोषीय संतुलन को पटरी से उतरने के सवाल पर राहुल ने कहा, “पूरी गणना की गई है। राजकोषीय नतीजों का विश्लेषण किया गया है। यह पैसा पूरी तरह से उपलब्ध है। यह योजना पूरी तरह से उल्लेखनीय है।”

राहुल गाँधी के प्रस्ताव पर भाजपा की प्रतिक्रिया:

राहुल गाँधी के इस कदम की आलोचना करते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह व्यावहारिक फैसला नहीं है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने इस तरह का वादा किया है। स्वामी ने पूछा कि राहुल को यह बताना चाहिए कि वह इतनी बड़ी राशि कहां से लोगों तक पहुंचाएंगे। राहुल ने अपनी इस योजना को लोगों के साथ न्याय करने वाला बताया है।

भाजपा महासचिव राम माधव ने राहुल गांधी के इस वादे पर ट्वीट कर कि जब आप की हार होनी तय हो तो आप चांद देने का भी वादा कर सकते हैं। कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेगा। गरीबों को पहले से ही कई योजनाओं के तहत लाभ मिल रहा है। क्या यह स्कीम उन योजनाओं के अतिरिक्त है? अथवा वे सभी योजनाएं इस गारंटी स्कीम में शामिल कर ली जाएंगी।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यह सरकार रोजाना लोगों को लूट रही है’।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले