राहुल गांधी की नागरिकता पर गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर 15 दिन में मांगा जवाब 

Shruti Dixit  Wednesday 1st of May 2019 10:18 AM
(29) (9)


राहुल गांधी

नई दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर विवाद खड़ा हो गया है। दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर गृह मंत्रालय की ओर से राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है। राहुल गांधी को अगले 15 दिन में इस नोटिस का जवाब देना है। नोटिस में राहुल गांधी से पूछा गया है कि दोहरी नागरिकता के आरोपों पर उनका क्‍या कहना है? हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठा है। सूत्रों की मानें तो भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी स्‍वामी ने राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है। इसलिए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर नोटिस जारी किया है। हालांकि, कांग्रेस ने राहुल गांधी पर लगाए जा रहे सभी आरोपों को झूठा बताया है।

नागरिकता मामलों के डायरेक्टर बीसी जोशी ने नोटिस में राहुल से कहा, “मंत्रालय को डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी से शिकायत मिली है कि आप यूके में रजिस्टर्ड बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक और सचिव पद पर रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कंपनी के 10 अक्टूबर 2005 से 31 अक्टूबर 2006 तक के सालाना रिटर्न में आपकी राष्ट्रीयता ब्रिटिश और जन्मतिथि 19 जून 1970 है।”भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी की नागरिकता, कंपनी और उनकी विदेश यात्राएं सभी संदिग्ध हैं। सवाल है कि राहुल गांधी लंदन वाले हैं या लुटियन वाले। राहुल गांधी कन्फ्यूजन के पर्याय हैं। वे हिममानव की तरह मैन ऑफ द मिस्ट्री बन चुके हैं। उन्हें बताना चाहिए कि वे किन-किन कंपनियों के सीईओ हैं और उनके पगमार्क कहां-कहां जा रहे हैं। एसपीजी सुरक्षा के बाद भी किसी को पता नहीं होता है कि वे कहां चले जाते हैं।’’

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी के खिलाफ दोहरी नागरिकता का मुद्दा अमेठी के निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव राज ने उठाया था। उनका कहना था कि ब्रिटिश कंपनी पांच साल अस्तित्व में रही थी और उसने कुछ मुनाफा कमाया होगा, लेकिन राहुल के हलफनामे में उसका जिक्र नहीं है। इसके बाद भाजपा ने भी पूछा कि 2004 में दिए चुनावी हलफनामे के अनुसार राहुल गांधी ने किस कंपनी में निवेश किया था? नरसिम्हा राव ने ही दावा किया कि इस कंपनी का नाम बैकप्स लि. है और यह लंदन में रजिस्टर्ड है। क्या राहुल इसके निदेशक थे? उक्त कंपनी द्वारा ब्रिटिश सरकार को दिए गए दस्तावेजों, जिनमें मेमोरेंडम ऑफ एसो. व 31 अगस्त, 2005 की अवधि के सालाना रिटर्न में साफ कहा गया है कि राहुल ब्रिटेन के नागरिक थे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले