पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से छीना ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा  

Team Suno Neta Friday 15th of February 2019 12:54 PM
(48) (14)

पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले के बाद की तस्वीर 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा छीन लिया है।

शुक्रवार को कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी की  बैठक हुई। इसमें रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री भी मौजूद रहे। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया। बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि CCS ने पुलवामा हमले की समीक्षा की और इसपर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने शहादत दी है उनपर देश को गर्व है। विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए सभी संभावित कदम उठाएगा।

अरुण जेटली ने ऐलान किया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को दिया हुआ ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस ले लिया गया है। पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर घेरने की तैयारी की जा रही है। भारत सरकार की ओर से शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और पुलवामा हमले पर चर्चा की जाएगी। सर्वदलीय बैठक की अगुवाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

जेटली ने आगे बताया कि पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर घेरने की तैयारी की जा रही है। भारत सरकार की ओर से शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और पुलवामा हमले पर चर्चा की जाएगी। सर्वदलीय बैठक की अगुवाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सामान्य समझौते के तहत 1996 में पाकिस्तान को दिया गया था।

जम्मू से श्रीनगर जा रही CRPF की 78 गाड़ियों के काफिले पर आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया। इसे जम्मू कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले अक्टूबर 2001 में कश्मीर विधानसभा पर भी इसी तरह हमला हुआ था। इसमें 38 मौतें हुई थीं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले