पुलवामा हमला: भारत ने पाक उच्चायुक्त को किया तलब, अपने उच्चायुक्त को बुलाया दिल्ली 

Team Suno Neta Friday 15th of February 2019 08:11 PM
(18) (2)

पुलवामा में हुए आतंकी हमलें के बाद राहत कर्यो में जुटे सुरक्षाकर्मी।

नई दिल्ली: गुरुवार को पुलवामा हमले के मद्देनजर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को सरकार ने परामर्श के लिए नई दिल्ली बुलाया है। भारत द्वारा पाकिस्तान के उच्चायुक्त को बुलाने और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा किए गए पुलवामा आतंकी हमले में लगभग 40 CRPF सैनिकों की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के कुछ ही घंटे बाद यह मामला सामने आया। आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है।

वहीं दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त को भी तलब किया और इस आतंकवादी हमले के लिए उससे कड़ा एतराज जताया। सूत्रों के मुताबिक विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से स्पष्ट और कड़े शब्दों में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तुरंत और प्रामाणिक कार्रवाई करने के लिए कहा। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपनी धरती पर मौजूद और भारतीय विरोधी गतिविधियों में लिप्त जैश के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद विदेश मंत्रालय पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है। विदेश सचिव ने अवगत कराया कि पाक को जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और उसे अपने क्षेत्रों से सक्रिय आतंकवाद से जुड़े समूहों या व्यक्तियों को तुरंत रोकना चाहिए। उन्होंने कल के पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान को भी खारिज कर दिया।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। हमले के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई। बैठक में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, तीनों सेनाध्यक्ष और CRPF के डी जी ने भाग लिया। बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग किया जाएगा।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले