प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, कहा- 'अमेठी में जूते बांटकर किया अपमान', स्मृति ने भी दिया जवाब 

Shruti Dixit  Monday 22nd of April 2019 08:22 PM
(23) (12)

प्रियंका गांधी

नई दिल्ली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने अमेठी में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में जूते बांटकर अमेठी की जनता का अपमान किया है। प्रियंका गांधी ने कहा “अमेठी की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी, जो आया है उनके पास आदर के साथ आया है।”, प्रियंका ने कहा, “इनको आप सिखाइए कि अमेठी और राय बरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगेंगे, वोटों की भीख मांगने के लिए उनको (स्मृति ईरानी) आना पड़ेगा।”

प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी में बाहरी लोग आकर झूठ फैला रहे हैं और लंबी कहानियां बता रहे हैं, कह रहे हैं कि राहुल जी अमेठी में नहीं आते, प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको पता है कि राहुल जी आते हैं या नहीं। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और कहा, “मैं वाराणसी में गई, एक गांव में नहीं गए हैं प्रधानमंत्री जी 5 साल में, एक गांव में हालचाल पूछने नहीं गए हैं, मुख्यमंत्री जी दलितों के गांव में जाने से पहले हाथमुंह धुलवाते हैं।”

केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए कहा कि कॉल करके जहां से भी चाहे अपने रिश्तेदारों को बुला लो। फिर चाहे वह देश से हों, इटली से हों या दुनिया के किसी और कोने से। भारत की जनता इंसाफ करेगी और उन्होंने पहले ही प्रधान सेवक को चुन लिया है फिर से। लेकिन इस बार पूरे गांधी परिवार को एक कड़ा संदेश भी मिलना चाहिए।  स्मृति ईरानी ने कहा कि एक्टर मैं रह चुकी हूं इसलिए प्रियंका एक्टिंग न करें तो बेहतर है, जहां तक उन गरीब नागरिकों की बात है जिनके पैरों में जूते नही हैं तो मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर उनमें (प्रियंका गांधी) जरा सी भी शर्म बाकी है तो वह खुद जाकर देख लें कि सच क्या है...?

दरअसल, प्रियंका गांधी ने अमेठी में बयान दिया कि यहां की जनता को पता है कि अमेठी किसके दिल में रहती है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी यहां आती हैं और लोगों को जूते बांटती हैं ये कहने के लिए कि अमेठी की जनता के पास पहनने के लिए जूते नहीं हैं। वह ये सोचती हैं कि ये राहुल गांधी का अपमान है लेकिन ये राहुल गांधी का नहीं बल्कि पूरे अमेठी की जनता क अपमान है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले