वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने क्या बोलीं प्रियंका गांधी? पढ़ें  

Team Suno Neta Wednesday 1st of May 2019 12:17 PM
(16) (7)

प्रियंका गांधी

नई दिल्ली वाराणसी सीट से नामांकन करने के प्रश्न पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मैंने यूपी में अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों की सलाह ली। उन्होंने दृढ़ता से महसूस किया कि 41 सीटों की देखरेख के लिए यहां मेरी जिम्मेदारी है। मैंने महसूस किया कि यदि वे केवल एक ही स्थान पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो वे (उम्मीदवार) निराश होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने का सवाल उठा था जिसपर विराम लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से अजय राय को टिकट दिया है।

प्रियंका गांधी ने कहा, “देखिए यहां पर काम बहुत है. अगर मैं वाराणसी से लड़ती तो वाराणसी तक सीमित रहती. जबकि मेरा काम पूर्वी यूपी में उससे कहीं ज्यादा है। हर उम्मीदवार चाहते हैं कि मैं उनके लिए जाकर प्रचार करूं, मैं उन्हें निराश भी नहीं करना चाहती। मैंने शुरू से कहा था कि जो पार्टी निर्णय लेगी, वही करूंगी। अगर वो चाहते मैं लड़ती, ना चाहती तो मैं नहीं लड़ती।” उन्होंने आगे कहा कि मैंने बहुत बार कहा था कि मैं बहुत खुश होउंगी अगर मुझे पूर्वी उत्तर प्रदेश का सिर्फ काम करने दे। प्रियंका गांधी अपने लिए थोड़े ही जा रही है राजनीति में? कांग्रेस का संगठन कमजोर है यहां, हमें मजबूत बनाना  है।

बतौर प्रियंका, राजनीति सिर्फ जीतने के लिए थोड़ी होती है? मेरी रणनीति बिलकुल स्पष्ट है, 2019 में बीजेपी को यहां से हराना, यूपी से हराना। बिलकुल बीजेपी यूपी में बुरी तरह पीछे जाएगी, बहुत बुरी तरह हारेगी। ये बिलकुल स्पष्ट है कि यहां हमारे उम्मीदवार अच्छा लड़ रहे हैं। जहां उम्मीदवार मजबूत हैं, वहां कांग्रेस जीतेगी। जहां हमारे उम्मीदवार  थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं, जो बीजेपी का वोट काटे। कांग्रेस बीजेपी का वोट काटेगी। गौरतलब है कि वाराणसी से कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को मैदान में उतारा है। हालांकि, इससे पहले चर्चा थी कि प्रियंका गांधी पीएम मोदी को वाराणसी से टक्कर देंगी लेकिन आखिरी में कांग्रेस ने फैसला लिया कि प्रियंका गांधी को चुनाव में न उतारा जाए।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले