पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब, पुलवामा हमले के लिंक के दावों को किया खारिज  

Team Suno Neta Saturday 16th of February 2019 12:13 PM
(22) (5)

शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया और भारत में पुलवामा आतंकवादी हमले में अपनी भूमिका के आरोप के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किए जाने के बाद उठाया है।

गौरतलब है गुरुवार को पुलवामा हमले के मद्देनजर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को सरकार ने परामर्श के लिए नई दिल्ली बुलाया गया था। वहीं दूसरी तरफ भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त को भी तलब किया और इस आतंकवादी हमले के लिए उससे कड़ा एतराज जताया था।

पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें CRPF के 42 जवान शहीद हो गए और पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हालांकि भारतीय विदेश कार्यालय ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि  भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया गया है और पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ “भारत द्वारा लगाए गए आधारहीन आरोप” को खारिज कर दिया।

इस बीच एक ट्वीट में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने आज पुलवामा हमले पर संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और चीन के राजदूतों को जानकारी दी और भारत के आरोपों को खारिज कर दिया। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले