पाकिस्तान ने हाफिज सईद के JuD और FIF पर लगाया प्रतिबंध, मसूद अजहर के भाई और बेटे को किया गिरफ्तार  

Team Suno Neta Wednesday 6th of March 2019 12:21 PM
(0) (0)

हाफिज सईद

नई दिल्ली:  मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुवाई वाली जमात-उद-दावा और उसके विंग, फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन को पाकिस्तान ने मंगलवार को दो आतंकी संगठन को औपचारिक रूप से प्रतिबंधित संगठनों की सूची में रखा।

JuD और FIF देश के आतंकवाद-रोधी अधिनियम 1997 के तहत देश के आंतरिक मंत्रालय द्वारा निर्धारित 70 संगठनों में से एक थे। पाकिस्तान के नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी की सूची में एक नोट में कहा गया था: “यह सूची आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर NACTA 5 मार्च, 2019 तक अपडेट की गई और तैयार की गई है।”

पाकिस्तान सरकार ने भी संयुक्त राष्ट्र के सभी नामित संगठनों जैसे कि JuD और FIF की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है।

NACTA ने अब तक 70 आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित घोषित कर दिया है और इन संगठनों की एक बड़ी संख्या बलूचिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान और फेडरली प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों में आधारित है।

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शहरयार अफरीदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि इसने मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर और हम्माद अजहर सहित कई प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों से जुड़े 44 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो क्रमशः जैश के संस्थापक और प्रमुख मसूद अजहर के भाई और बेटे हैं।

आतंकवादियों को दो सप्ताह की अवधि के लिए हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आश्वासन दिया था कि वह आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि यह कदम भारत के दबाव में नहीं आया बल्कि देश की “नेशनल ऐक्शन प्लान” समिति द्वारा लिए गए निर्णय पर आधारित था।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए कहा, “एक पूर्ण रणनीति अब लागू है। हमारे पास अलग-अलग समूहों के लिए अलग-अलग रणनीतियां हैं, लेकिन मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारी धरती परआतंकवाद को ध्वस्त करना होगा।”

जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला करने के बाद जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के अंदर जाकर जैश के आतंकी शिविरों पर बमबारी की थी। जिसके बाद पाकिस्तान द्वारा हवाई जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई। इसने दोनों देशों को बड़े पैमाने पर सैन्य टकराव के कगार पर खड़ा कर दिया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले