वकील का दावा- ‘जेट एयरवेज़ के नरेश गोयल ने CJI को फंसाया’, SC ने भेजा नोटिस 

Shruti Dixit  Tuesday 23rd of April 2019 01:15 PM
(25) (14)

सीजेआई रंजन गोगोई

नई दिल्ली सीजेआई रंजन गोगोई केस में सुप्रीम कोर्ट ने उत्सव बैंस नाम के वकील को बुधवार को निजी रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। दरअसल बैंस ने दावा किया है कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को बड़ी साजिश के तहत यौन शोषण केस में फंसाया गया है। बैंस का आरोप है कि इस मामले में जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल का हाथ हो सकता है। जस्टिस अरुण मिश्रा ने नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने बैंस को नोटिस जारी कर कहा कि वह कोर्ट में हाजिर होकर अपने दावों के पक्ष में सबूत पेश करें। एडवोकेट उत्सव बैंस द्वारा कोर्ट को दिए हलफनामे में कहा गया है कि सूत्रों के अनुसार चीफ जस्टिस पर यौन शोषण का आरोप लगाने में दिल्ली के एक 'फिक्सर' रोमेश शर्मा का हाथ था ताकि चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा सके।

बैंस का कहना है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे सीजेआई के खिलाफ प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 1.5 करोड़ रुपये लेने के बदले एक मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित करने को भी कहा था। ताकि वह घबराकर अपने पद से इस्तीफा दे दें। लेकिन मैंने ये ऑफर ठुकरा दिया। बता दें बैंस ने ये पूरी कहानी एक फेसबुक पोस्ट में कही है।  बैंस ने मामले में स्वतंत्र जांचकर्ताओं से न्यायिक जांच की मांग की है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई सुनवाई में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि यह ज्यूडिशियरी की स्वतंत्रता के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

कई जजों ने देर रात तक महिला लॉ क्लर्क से काम कराने में डर की बात भी कही थी। उन्होंने कहा कि कई बार केस का सारांश या अन्य चीजें तैयार करने के लिए देर रात तक काम की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में पुरुष कर्मचारियों के साथ काम करना ज्यादा सहज है। खुद पर लगे आरोप को मिथ्या करार देते हुए सीजेआई ने कहा कि ऐसे तरीकों पर विचार करने की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई और चीफ जस्टिस या अन्य जज बेवजह न फंसे।

कई जजों ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बर्खास्त महिला ने अपने आरोप में कहा है कि सीजेआई ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में और लंच में उसे पति के साथ आमंत्रित किया था। एक जज ने कहा कि सीजेआई ने जब पूरे स्टाफ को ही अपने पति या पत्नी के साथ आमंत्रित किया था तो फिर आरोप लगाने वाली महिला कैसे कह सकती है कि उससे करीबी दिखाने की कोशिश की।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले