NDA के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का किया बहिष्कार  

Team Suno Neta Saturday 29th of December 2018 05:30 PM
(0) (0)

ओम प्रकाश राजभर 

नई दिल्ली: शनिवार को गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विरोध किया है। भाजपा भले ही लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बड़ी तैयारी में जुटी है लेकिन सहयोगी दल उसको आंख दिखाने लगे हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों ने भारतीय जनता पार्टी को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गाजीपुर में PM मोदी की रैली में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने भी हिस्सा नहीं लिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी NDA का ही हिस्सा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

राजभर इस बात से नाराज हैं कि डाक टिकट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का पूरा नाम नहीं अंकित है। उन्होंने कहा कि महाराजा सोहलदेव के साथ ‘राजभर’ न जोडना इतिहास को मिटाने जैसा है। भाजपा को UP में ओमप्रकाश राजभर के साथ अपना दल से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अपना दल ने UP सरकार पर सम्मान न देने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यक्रमों से खुद को दूर करने का ऐलान किया है।

कार्यक्रम से ठीक एक हिन पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने मोदी के कार्यक्रम में न शामिल होने की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम मे महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम का डाक टिकट जारी करेंगे। SBSP के महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर इसमें नहीं शामिल हो रहे है। आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा राजभरों के नाम से राजनीति कर रही है लेकिन महाराजा सुहेलदेव के नाम के आगे राजभर लगाने से उसे परहेज है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले