नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ, अमित शाह भी मंत्रिमंडल में शामिल 

Amit Raj  Thursday 30th of May 2019 10:11 PM
(40) (11)

प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण करते नरेंद्र मोदी। 

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री के रूप में संभाल ली है। राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम को आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी के शपथ ग्रहण के बाद पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह और पहली बार सांसद बने अमित शाह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी के बाद राजनाथ सिंह दूसरे जबकि अमित शाह तीसरे नंबर के कैबिनेट के नेता होंगे। 

मोदी के साथ कुल 24 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है।

कैबिनेट मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, डॉ. महेंद्र नाथ पांडे शामिल हैं।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नायक, डॉ. जितेंद्र सिंह, किरण रिजिजू, प्रह्लाद पटेल, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख लाल मंडाविया को शपथ दिलवाया गया है।

राज्य मंत्री के लिए फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, वी के सिंह, कृष्ण पाल गुज्जर, रावसाहेब दादाराव दानव, गंगापुरम किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, राम दास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव कुमार बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग सिंह ठाकुर ने शपथ ली है।

गौर करने वाली बात ये है कि इनमें से 19 ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली है। स्मृति ईरानी इनमें से सबसे कम उम्र की मंत्री हैं।

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को 352 सीटों पर जीत मिली और अकेले भाजपा ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की, जो बहुमत के आंकड़े से 30 सीट अधिक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपतग्रहण समारोह का पूरा वीडियो:


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले