मुकेश अंबानी ने किया कांग्रेस के मिलिंद देवरा का समर्थन 

Team Suno Neta Thursday 18th of April 2019 02:16 PM
(24) (4)

मुकेश अंबानी और मिलिंद देवड़ा

नई दिल्ली: रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कांग्रेस नेता का समर्थन किया है। दक्षिण मुंबई से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा का मुकेश अंबानी ने समर्थन किया है। मुकेश अंबानी का समर्थन करता हुआ वीडियो मिलिंद देवड़ा ने खुद टि्वटर पर अपलोड किया है। 

एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार अनिल अंबानी पर हमलावर हैं एसे समय में इस वीडियो का आना काफी संशय उत्पन्न करता है,मिलिंद देवड़ा द्वारा साझा किये गए वीडियो में मुकेश अंबानी कहते सुनाई दे रहे हैं कि “मिलिंद दक्षिण मुंबई से जुड़े हैं ... उन्हें यहां के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक ईको सिस्टम की अच्छी समझ है।” दूसरी तरफ, कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने एक ट्वीट में कहा, “दक्षिण मुंबई का मतबल उद्योग है, हमें मुंबई में उद्योग-धंधों को वापस लाकर युवाओं को नौकरी प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए और यही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।”

दूसरी तरफ, मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मुझे पता है कि मुकेश अंबानी या उदय कोटक का समर्थन लोगों का ध्यान खींचेगा। लेकिन मुझे इस बात का भी गर्व है कि एक छोटा पान वाला भी मेरा समर्थन कर रहा है गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा मुकेश अंबानी की जियो टेलीकॉम नेटवर्क के कैंपेन में भी नजर आते रहे हैं।

अनिल अंबानी ने भाई मुकेश की मदद से चुकाया एरिक्सन का बकाया, आखिर मुसीबत के समय भाई ही भाई के काम आता है, यह बात तब सच साबित हुई जब मुश्किल समय में बड़े भाई मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल अंबानी की एरिक्सन के बकाया के भुगतान में मदद की। अनिल अंबानी ने मदद करने के लिए बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता अंबानी का धन्यवाद किया।दरअसल, यह मामला अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस पर दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन के करीब 550 करोड़ रुपये के बकाया का निपटारा करने से जुड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अनिल अंबानी को 19 मार्च तक एरिक्सन का बकाया चुकाना था, अन्यथा उन्हें न्यायालय की मानहानि के मामले में जेल जाना पड़ता लेकिन आरकॉम ने सोमवार को एरिक्सन के 458.77 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान कर दिया।अनिल अंबानी के साथ-साथ आरकॉम की दो इकाइयों के चेयरमैन छाया विरानी और सतीश सेठ पर भी जेल जाने का खतरा मंडरा रहा था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले