बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की अवमानना याचिका 

Shruti Dixit  Saturday 13th of April 2019 01:07 PM
(34) (27)

राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली बीजेपी नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल डील को लेकर दिये गए एक बयान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है। सर्वोच्च न्यायालय मीनाक्षी लेखी की याचिका पर सुनवाई के लिए भी तैयार हो गया है। 15 अप्रैल को मामले में सुनवाई होगी।

लेखी का आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ये बयान दिया है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है और उन्होंने इसी बयान पर अवमानना याचिका दाखिल की है। आपको बता दें कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस और भाजपा लगातार आमने-सामने हैं। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ा झटका लगा था।

नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार मामले में लगातार घेरने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देते हैं कि भ्रष्टाचार पर उनसे बहस कर लें। बहस हुई तो पता चल ही जाएगा कि चौकीदार चोर है। उन्होंने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राफेल पर पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करने का भी तर्क दिया। राफेल मामले पर पहले केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी थी जिसका उल्लेख सरकार की ओर से बार-बार किया गया, लेकिन 10 अप्रैल को ही कोर्ट ने एक अखबार द्वारा छापे गए कागजों को दस्तावेज मान लिया और राफेल पर पुनर्विचार याचिका स्वीकार कर ली। इस फैसले के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर फिर से हमलावर हो गई तो राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ने चोरी की है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले