ममता बनर्जी ने TMC के सिंगूर में हार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया, कहा ‘यह शर्म की बात है’ 

Amit Raj  Saturday 8th of June 2019 07:07 PM
(13) (3)

ममता बनर्जी 

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता में एक बैठक में कहा कि पिछले महीने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सिंगुर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की हार पार्टी के लिए शर्मनाक है।

उन्होंने कहा, “यह हमारी गलती है कि हमने सिंगुर को खो दिया।” ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को अंदरूनी कलह से बचने की चेतावनी देते हुए कहा कि “गद्दार पार्टी छोड़ दें।” सिंगुर का नुकसान एक दोहरा झटका है क्योंकि यही वह क्षेत्र है जिसने बनर्जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचा दिया था। यहां ममता ने खेतीहर जमीन का फैक्ट्री लगाने के लिए इस्तेमाल करने के खिलाफ आंदोलन किया था। वाम मोर्चा सरकार ने सिंगूर में एक टाटा कार फैक्ट्री को मंजूरी दी थी, लेकिन ममता और उनकी पार्टी के नेतृत्व में किसानों के व्यापक आंदोलन के बाद उसे गुजरात स्थानांतरित करना पड़ा था। सिंगुर, हुगली लोकसभा सीट का हिस्सा है। इस बार बीजेपी के लॉकेट चटर्जी ने यहां से जीत दर्ज की है।

TMC द्वारा बुलाई गयी इस मीटिंग का उद्देश्य जिलों में मिली हार की समीक्षा करना था। विशेष ध्यान हुगली जिले पर था जिसमें तीन संसदीय सीटें हैं। तृणमूल ने आरामबाग को बहुत मामूली अंतर से जीता, श्रीरामपुर को बडे़ अंतर से जीता लेकिन हुगली को खो दिया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले