केसीआर ने राहुल गाँधी को बताया 'देश का सबसे बड़ा मसखरा' और TRS के लिए ‘प्रॉपर्टी’ 

Team Suno Neta Thursday 6th of September 2018 06:10 PM
(55) (12)

के चंद्रशेखर राव

नई दिल्ली: तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख केलवाकुन्तला चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा मसखरा बताया है। राव ने गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा भंग करने की सिफारिश के बाद कहा कि राहुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसद में गले लगाना और फिर आँख मरना पूरे देश ने देखा है। सब जानते हैं वह (राहुल गाँधी) देश के सबसे बड़े मसखरा हैं। 

केसीआर ने राहुल को TRS के लिए एक “प्रॉपर्टी” के समान हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जितनी बार तेलंगाना का दौरा करेंगे TRS को विधानसभा चुनाव में उतने ही ज्यादा सीटों का लाभ मिलेगा।

केसीआर ने गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से की है। मई, 2019 में उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है और मई, 2019 के बाद ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। परन्तु राव लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं चाहते, इसी कारण उन्होंने राज्यसभा भंग करने की सिफारिश की है। फिलहाल, वे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे।

राव ने आगे कहा कि गांधी “कांग्रेस साम्राज्य” के कानूनी उत्तराधिकारी हैं और उनको कांग्रेस की सल्तनत विरासत में मिली है। इसलिए वह दिल्ली या कांग्रेस का दास नहीं बनना चाहते वह तेलंगाना का फैसला तेलंगाना में ही करना चाहते हैं। 

भाजपा का साथ देने के सवाल पर राव ने कहा कि हम सौ फीसदी सेक्यूलर पार्टी हैं, ऐसे में हम भाजपा से कैसे हाथ मिला सकते हैं?


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले